YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सप्ताह के पहले ‎दिन ‎फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

सप्ताह के पहले ‎दिन ‎फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

 कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर स्थानीय बाजार में लगातार पांचवें दिन दिखा। सप्ताह के पहले दिन फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को ‎मिली। देश प्रमुख सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोमवार 18 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 13 से 14 पैसे की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 71 रुपए प्रति लीटर के करीब और डीजल 66 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़कर 70.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 73.01 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 76.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 73.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में डीजल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 66.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 13 पैसे बढ़कर 67.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में यह 14 पैसे बढ़कर 69.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं चेन्नई में यह 13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 69.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Related Posts