YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार में सुधार

शेयर बाजार में सुधार

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक रुख से मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में सुधार आया है। बाजार शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक की बढ़त के साथ खुला है। इसी के साथ बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 152.06 अंक करीब 0.43 प्रतिशत बढ़कर 35,650.50 अंक पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती करोबार के दौरान 38.90 अंक तकरीबन 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,679.85 अंक पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीददारी से बाजार में उत्साह है। बंबई शेयर बाजार के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कल शुद्ध रूप से 2,336.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशक 1,239.79 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर जारी टकराव के समाधान निकलने की उम्मीदों में वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख रहा। इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। वहीं अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग शुरुआती कारोबार में 0.03 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.25 प्रतिशत, कोस्पी 0.01 प्रतिशत और जापान का निक्केई सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़ा।

Related Posts