YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वित्त मंत्री से आरबीआई गवर्नर हटाने को कहा था: गडकरी

 वित्त मंत्री से आरबीआई गवर्नर हटाने को कहा था: गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने एक बार वित्त मंत्री से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर को हटाने के लिए कहा था। नागपुर में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में यह किस्सा दोहराते हुए गडकरी यह बताना चाह रहे थे कि कैसे ‎नियामकों की सख्ती के कारण भारत में कारोबार में रुकावट आ गई है। हालांकि उन्होंने मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की तारीफ करते हुए कहा कि उनसे सकारात्मक सोच की उम्मीद की जा सकती है। गडकरी ने बताया कि उन्होंने वित्त मंत्री से कहा था कि आरबीआई गवर्नर किसी काम के नहीं हैं और उन्हें सीधे हटा देना चाहिए। हालांकि गडकरी ने अपने वक्तव्य में किसी का नाम नहीं लिया और सिर्फ वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर का जिक्र किया। गौरतलब है कि नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली और पीयूष गोयल वित्त मंत्री थे। उस वक्त रघुराम राजन और उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर की जिम्मेदारी संभाली। राजन को दूसरा कार्यकाल नहीं मिला और उर्जित ने बिना अपना कार्यकाल पूरा किए ही इस्तीफा दे दिया। गडकरी ने कहा ‎कि मैंने गवर्नर को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह अड़े थे। बाद में वित्त मंत्री ने बताया कि गवर्नर पद छोड़ने की धमकी देते हैं लेकिन छोड़ते नहीं, तब मैंने वित्त मंत्री से कहा कि अगर वह अभी पद नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें बाहर कर दीजिए, वह किसी काम के नहीं हैं।

Related Posts