YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रिलायंस का नया रीटेल प्लान हाई स्पीड डिजिटल प्लैटफॉर्म को किराना स्टोर्स से जोड़ेगा

रिलायंस का नया रीटेल प्लान हाई स्पीड डिजिटल प्लैटफॉर्म को किराना स्टोर्स से जोड़ेगा

देश की प्रतिष्ठित कंपनी रिलायंस की 42वीं आम सभा (एजीएम) में सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने न्यू कॉमर्स प्लैटफॉर्म बनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि रिलायंस का नया रीटेल प्लान देश के हाई स्पीड डिजिटल प्लैटफॉर्म को किराना स्टोर्स से जोड़ेगा, जिससी मदद से ग्राहक अपने ऑर्डर सप्लाई कर सकेंगे। मुकेश अंबानी ने कहा कि 700 अरब डॉलर के रीटेल मार्केट का 90 फीसदी हिस्सा असंगठित है, जिनमें पड़ोस के किराना स्टोर्स आते हैं। न्यू कॉमर्स एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जिसमें सभी को भागीदार बनाया जाएगा। इसमें इन्वेटरी मैनेजमेंट और कस्टमर मैनेजमेंट होगा। इसका बीटा ट्रायल हजारों जगह पर चल रहा है।
नई सर्विस भारतीय रिटेल मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले लाखों मॉम एंड पॉप स्टोर्स की मांग करेगी। शॉपिंग चेन्स और बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर्स की कुल हिस्सेदारी महज 10 फीसदी है। रिलायंस का ई-प्लैटफॉर्म छोटे व्यापारियों को सारे काम करने देगा जो बड़े ई-कॉमर्स खिलाड़ी कर सकते हैं। रिलायंस रिटेल का टर्नओवर 1.3 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने 3 हजार स्टोर खोले हैं। रिलायंस रिटेल के 10015 स्टोर्स में से अधिकतर छोटे शहरों में हैं। रिलायंस रिटेल का टर्नओवर 130,000 करोड़ को पार कर गया है और अन्य सभी प्रमुख रिटेलरों की तुलना में बड़ा है। रिलायंस रिटेल और जियो का सामूहिक रूप से एबीटडा में करीब 32 फीसदी का योगदान हैं, जो पांच साल पहले तक 2 फीसदी था। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दोनों का योगदान 50 फीसदी होगा। कंपनी ने कहा कि 5 साल में दोनों की लिस्टिंग की जा सकती है। 

Related Posts