YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

6 सीटर मारुति एक्सएल6 की बुकिंग आरंभ, शीघ्र आएगी बाजार में

 6 सीटर मारुति एक्सएल6 की बुकिंग आरंभ, शीघ्र आएगी बाजार में

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को अपनी नई कार एक्सएल6 की बुकिंग आरंभ कर दी। 6 सीट वाली यह प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) 21 अगस्त को लॉन्च होगी। मारुति सुजुकी एक्सएल6 कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाएगी। 11 हजार रुपये देकर इस नई कार को बुक किया जा सकता है। यह दो वेरियंट (जीटा और अल्फा) में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत की घोषणा 21 अगस्त को लॉन्चिंग के दिन होगी। मारुति एक्सएल6 कंपनी की 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा पर आधारित है, लेकिन इसका लुक अर्टिगा से काफी अलग है। अर्टिगा के मुकाबले एक्सएल6 में नई एलईडी हेडलाइट्स, नए शेप का बोनट और नई डिजाइन में अर्टिगा से बड़ी ग्रिल दी गई है। ग्रिल के बीच में लंबी क्रोम पट्टी है, जो हेडलाइट यूनिट में दिए गए एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) में मिलती है। बड़ी ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ दिया गया नए डिजाइन का बंपर कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है। कार में सनरूफ नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें रूफ रेल्स दिए गए हैं। एक्सएल6 का कैबिन पूरी तरह ब्लैक कलर में है। इस 6 सीटर कार की दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स मिलेंगी। इसके अलावा इस प्रीमियम कार में नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वॉशर/वाइपर जैसे फीचर्स होंगे। टॉप वेरियंट अल्फा में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स और क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी इस कार को ब्लैक अलॉय वील्ज के साथ ड्यूल टोन कलर स्कीम में भी पेश कर सकती है। 

Related Posts