YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सी के बिड़ला हास्पिटल फार वुमेन की 14 नए अस्पताल खोलने की योजना

सी के बिड़ला हास्पिटल फार वुमेन की 14 नए अस्पताल खोलने की योजना

स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनी सी के बिड़ला हास्पिटल फॉर वुमेन की 2025 तक देश भर में इस ब्रांड के तहत करीब 14 और अस्पताल खोलने की योजना है।इसके लिए कंपनी 1,000 करोड़ तक निवेश करेगी। अस्पताल की संस्थापक अवंती बिड़ला ने यह कहा। कंपनी फिलहाल गुरुग्राम में महिलाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 75 बेड वाला अस्पताल चला रही है। बिड़ला ने कहा, हम देश भर में 2025 तक करीब 14 और अस्पताल जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। इन अस्पतालों के संभावित जगहों के बारे बिड़ला ने कहा, ये अस्पताल महानगरों, बड़े और छोटे शहरों में बनाने की योजना है। विस्तार योजना के लिये वित्त पोषण के बारे में उन्होंने कहा, हम वित्त पोषण के लिये विभिन्न स्रोतों पर गौर कर रहे हैं। फिलहाल हम मुख्य रूप से निजी तौर पर वित्त पोषित हैं लेकिन आने वाले समय में हम समूह,आंतरिक संसाधनों के साथ-साथ बाह्य स्रोतों से कोष तलाश कर सकते है। महिलाओं के लिये अस्पताल की जरूरत के बारे में बिड़ला ने कहा, देश में उन अस्पतालों की जरूरत है जो पूरी तरह महिलाओं पर केंद्रित हो। इसकी जरूरत है और इसी को ध्यान में रखकर हम इसतरह के अस्पताल स्थापित कर रहे हैं। सीके बिड़ला हास्पिटल फॉर वुमेन 2.4 अराब डालर के विभिन्न कारोबार से जुड़े सी के बिड़ला समूह की इकाई है। समूह प्रौद्योगिकी,वाहन,बुनियादी ढांचा, आवास और निर्माण, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से जुड़ा है।
आशीष/ईएमएस 13 अगस्त 2019

Related Posts