YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से मंगलवार को मुम्बई शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर संकेतों से भारतीय बाजार में भी सुस्ती छायी रही और सेंसेक्स व निफ्टी की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसके साथ ही मिड कैप शेयरों में भी कमजोरी का भाव रहा। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के  स्मॉल कैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ ही 28110 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी और एशियाई बाजारों के प्रभाव से बाजार में चौतरफा कमजोरी नजर आ रही है। इससे निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है। ऐसे में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 90 अंक करीब 0.24 फीसदी फिसलकर 37490 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 32 अंक टूटकर 11075 के करीब नजर आ रहा है।

Related Posts