
भारतीय बाजार में बुधवार को सोने ने 38643 रुपए का नया रिकॉर्ड बनाया है। कॉमेक्स में तेजी और रुपए में कमजोरी में सोने का बुल रन कायम है। घरेलू बाजार में एक महीने में सोने में 10 प्रतिशत और साल भर में करीब 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सोने के साथ-साथ चांदी में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर चांदी के भाव दो प्रतिशत की बढ़त के साथ नवंबर 2016 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। सोने में तेजी का दौर जारी है। सोने के साथ चांदी भी चमकी है। सोने में तेजी की वजह यूएस-चीन में ट्रेड वॉर बढ़ने का खतरा है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से भी सोना तेज हुआ है। ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती की आशंका और दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से भी सोना महंगा हुआ है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि छह महीनों में सोना के भाव 1600 डॉलर तक जा सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच का कहना है कि अगले दो सालों में इसका भाव 2000 डॉलर तक हो सकता है। जबकि यूबीएस ग्रुप एजी एंड सिटीग्रुप का की राय है कि सोने की कीमेत 1600 डॉलर तक जा सकती है।