YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जिंदल स्टील एंड पावर को जून तिमाही में 87 करोड़ का शुद्ध घाटा

 जिंदल स्टील एंड पावर को जून तिमाही में 87 करोड़ का शुद्ध घाटा

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को खर्च ऊंचा रहने से चालू वित्तवर्ष की 30 जून को समाप्त तिमाही में 87 करोड़ का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में 110 करोड़ का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। जेएसपीएल ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 9,946 करोड़ रही। 2018-19 की पहली तिमाही में उसकी आय 9,665 करोड़ थी। कुल खर्च अप्रैल-जून 2018 में 9,400 करोड़ से बढ़कर अप्रैल-जून 2019 में 9,935 करोड़ हो गया। जेएसपीएल ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 18.5 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया। 2018-19 की पहली तिमाही में यह 16.5 लाख टन था। इस दौरान , 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान, कंपनी ने 18.4 लाख टन कच्चे इस्पात की बिक्री की। एक साल पहले की अप्रैल- जून अवधि में उसने 16.1 लाख टन कच्चा इस्पात बेचा था।

Related Posts