
मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर्स भारत में अपनी धांसू एसयूवी जिम्नी लांच करने की तैयारी कर रही है। जिम्नी को साल 2020 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। उम्मीद है कि मारुति सुजुकी फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में दमदार एसयूवी को पेश करेगी। कंपनी जिप्सी एसयूवी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत में जिम्नी एसयूवी ला रही है। जापान में नई सुजुकी जिम्नी को पिछले साल लांच किया गया था,तभी से भारतीय बाजार में इसका इंतजार हो रहा है। दरअसल,हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि सुजुकी भारत में अगले फाइनैंशल ईयर में नई छोटी एसयूवी लांच करेगी। यह नई मिनी एसयूवी सुजुकी जिम्नी पर आधारित होगी। जापान में उपलब्ध चौथी जनरेशन सुजुकी जिम्नी काफी अट्रैक्टिव और दमदार दिखती है। यह लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित 4-वील ड्राइव एसयूवी है। सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी है,जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें दिए गए राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स एसयूवी के लुक को शानदार बनाते हैं। भारतीय बाजार में आने वाली जिम्नी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते है। भारत में सुजुकी जिम्नी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर सहित अन्य कारों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस छोटी एसयूवी में कंपनी ऑल्टो के10 में मिलने वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। जिम्नी के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगी। यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ नहीं आएगी।