
ऑटो मोटर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही एक छोटा ट्रैक्टर बाजार में लेकर आ रही है। इसे नोवो ट्रैक्टर के नाम से जाना जाएगानई दिल्ली इस ट्रैक्टर का आकार खिलौने जैसे होगा, इसका उपयोग काफी उन्नत तरीके का होगा छोटे किसानों को ट्रैक्टर से काफी फायदा मिलेगा, जो ट्रैक्टर लांच होने जा रहा हैनई दिल्ली वह पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक से संचालित होगा इसे रिमोट से भी संचालित किया जा सकेगा। 12 बोल्ट का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है, जिसमें 3 फॉरवर्ड और एक रिवर्स गियर है। इस ट्रैक्टर में स्पीड कंट्रोल को भी शामिल किया गया है। छोटे किसानों के लिए यह ट्रैक्टर काफी मुफीद होगा।