
आईडीबीआई बैंक को वर्ष 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में 3,801 करोड़ रुपए का जोरदार घाटा हुआ।
भारी घाटे के कारण बैंक का शेयर शुक्रवार को 16 सालों से अधिक अवधि के निचले स्तर (23.80 रुपए) तक फिसल गया। 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में भी आईडीबीआई बैंक को 2,410 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इस दौरान बैंक की आमदनी 1,639 करोड़ रुपए से 11.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,458 करोड़ रुपए रह गई। वहीं इसके एनपीए अनुपात में सुधार हुआ है। बैंक का सकल एनपीए अनुपात 30.78 फीसदी से घटकर 29.12 फीसदी और एनपीए अनुपात 18.76 फीसदी से गिरकर 8.02 फीसदी रह गया। हालांकि 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले इन अनुपातों में बढ़ोतरी हुई है। आईडीबीआई बैंक ने जुलाई-सितंबर तिमाही में एनपीए अनुपात 6 फीसदी के अंदर लाने की उम्मीद जताई है।