
सरकारी ऑयल कंपनियों ने शुक्रवार 16 अगस्त को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.99 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 74.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.81 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 77.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.60 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल प्रति लीटर 74.78 रुपए और डीजल 69.13 रुपए प्रति लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल 72.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इस साल 5 जुलाई को बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर दो रुपए का अतिरिक्त टैक्स लगाया था. इसमें एक रुपए प्रति लीटर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और एक रुपए रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के तौर पर लगाया था।