
मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 1.3 लीटर डीजल अर्टिगा का उत्पादन बंद कर दिया है। न्यू जनरेशन अर्टिगा अब 1.5 लीटर इंजन के साथ उपलब्ध होगी। यह एमपी5 अब 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों विकल्प में उपलब्ध होगी। कंपनी ने नए बीएस6 नॉर्म्स के चलते यह फैसला लिया है। कंपनी ने इस पॉप्युलर एमपी5 का फर्स्ट जनरेशन मॉडल 2020 में लॉन्च किया था। इस एमपी5 की शुरुआती कीमत 9.86 लाख रुपये है। कंपनी ने मारुति अर्टिगा सीएनजी और मारुति अर्टिगा टूर एम सीएनजी मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इन दोनों मॉडल के साथ फैक्ट्री इंस्टॉल्ड सीएनजी किट मिलती है। अर्टिगा सीएनजी की कीमत 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और अर्टिगा टूर एम सीएनजी की कीमत 8.83 लाख रुपये है।
ये सीएनजी वर्जन 5एक्सआई ट्रिम पर बेस्ड हैं और इनकी कीमत रेग्युलर पेट्रोल वर्जन की तुलना में करीब 71,000 रुपये ज्यादा है। ये दोनों वेरियंट्स 26.20 किमी/किग्रा एआरएआई रेटेड फ्यूल माइलेज देती है। ये नए सीएनजी मॉडल्स इंटेलिजंट इंजेक्शन सिस्टम के साथ आते हैं। अर्टिगा सीएनजी ऑटो फ्यूल स्विच की सुविधा के साथ आती है जिससे आसानी से फ्यूल मॉडल स्विच किए जा सकते हैं। अर्टिगा सीएमजी में 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर दिया गया है जो 103.26 बीएचपी पावर जनरेट करता है। वहीं 138एनएम का टॉर्क यह मोटर जनरेट करता है। यह मोटर 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह नया मॉडल 5 ट्रिम पर आधारित है। जिसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिटिंग फंक्शन, ब्लूटूथ के साथ स्टीरियो और स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा इस वर्जन में इलेक्ट्रिकल अजस्टेबल ओआरवीएम, रियर एसी वेंट्स और ड्यूल टोन इंटीरियर दिए गए हैं। इस वर्जन में 1.5 लीटर फोर सिलिंडर एसएचवीएस इंजन दिया गया है जिसका मैक्सिमम पावर आउटपुट 104.7 पीएस और 138एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस वर्जन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।