
बांड यील्ड में वापसी से मंदी की चिंता कम होने के कारण अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले गुरुवार को यूएस 30-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच गई थी। शुक्रवार को डॉव जोंस 306.62 अंक की वृद्धि के साथ 25,886.01 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट 129.37 अंक चढ़कर 7,895.99 पर बंद हुआ। साथ ही एसएंडपी 500 41.08 अंक की तेजी के साथ 2,888.68 पर बंद हुआ।