YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जौमेटो के कॉल सेंटर पर किया कॉल, बैंक अकाउंट हो गया खाली

 जौमेटो के कॉल सेंटर पर किया कॉल, बैंक अकाउंट हो गया खाली

आधुनिक समय में तकनीक ने हमारी जिंदगी को जितना आसान बनाया है कहीं न कहीं हमें इनके प्रयोग नुकसान भी हो रहे हैं। आज के समय में हम कुछ भी जानकारी के लिए सबसे पहले गूगल को याद करते हैं। यहां तक कि किसी कस्टम  केयर के नंबर को जानना चाहते हैं, तब भी हम गूगल ही करते हैं।लेकिन इस बात से अंजान रहते हैं कि हमें जो नंबर मिले हैं वहां सही हैं या फिर गलत। गूगल सर्च में बहुत से गलत नंबर होते हैं जो फेक एजेंसियों के द्वारा चलाए जाते हैं। ये लोग ग्राहक को अपनी बात में फंसाकर बैंक डिटेल लेकर अकाउंट से रुपये उड़ा देते हैं। हाल ही एक मामला सामने आया है। जिसमें महिला ने कॉल तो जोमैटो कस्टमर केयर को किया था और इस कॉल के बाद उसका बैंक अकाउंट खाली हो गया।
दरअसल बेंगलुरु की एक महिला ने गूगल से जोमैटो के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर कॉल किया। महिला को यह नहीं मालूम था कि वह एक फेक कॉल सेंटर है। महिला ने अपने रिफंड की स्टेटस को जानने के लिए कॉल किया तभी इन फेंक एजेंसी के लोगों ने महिला से बैंक की डिटेल पूछी और इसके तुरंत बाद ही महिला का पूरा बैंक अकाउंट खाली हो गया। खबर के अनुसार महिला ने अपने रिफंड को जानने के लिए जोमैटो के एप में नंबर देखा लेकिन उस एप में नंबर न मिलने की वजह से उसने गूगल में सर्च किया, तब उस वहां से कुछ नंबर मिले जिसमें उसने कॉल कर दिया। फूड डिलीवरी एप जोमैटो की तरफ से फेक कॉल सेंटर से जुड़ी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। 

Related Posts