YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

मोबाइल फोन के कैमरे से जान सकेंगे ब्लड प्रेशर -कनाडा के शोधकर्ताओं ने विकसित किया नया तरीका

मोबाइल फोन के कैमरे से जान सकेंगे ब्लड प्रेशर  -कनाडा के शोधकर्ताओं ने विकसित किया नया तरीका

अब मोबाइल फोन के कैमरे से ब्लड प्रेशर के बारे में पता कर सकेंगे। यह नया तरीका कनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सेल्फी विडियो की मदद से ब्लड प्रेशर का आकलन किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि चीन और कनाडा के 1328 लोगों पर रिसर्च के दौरान 95 से 96 प्रतिशत सटीक जानकारी के साथ 3 तरह के ब्लड प्रेशर मापने में सफलता मिली। विडियो बनाने के दौरान, मोबाइल कैमरे में लगे ऑप्टिकल सेंसर चेहरे पर पड़ने वाली लाल किरण को कैप्चर करते हैं जो स्किन के नीचे हीमॉग्लोबिन के कारण रिफ्लेक्ट होती है। इससे शरीर में खून के दबाव की जानकारी मिलती है। टेक कंपनी न्यूरालॉजिक्स ने एनुरा नाम का ऐप रिलीज किया है जो 30 मिनट के सेल्फी विडियो से धड़कन और तनाव के स्तर की जानकारी देता है। कंपनी के संस्थापक ली का कहना है यूजर की सेहत के आंकड़े ऐप पर अपलोड किए जाएंगे। जल्द ही इसकी मदद से कलेस्ट्रॉल, हीमॉग्लोबिन और ब्लड ग्लूकोज लेवल की जानकारी मिल सकेगी।कंपनी जल्द ही इस ऐप में ब्लड प्रेशर पता लगाने का फीचर शामिल करेगी जो पहले चीन में रिलीज किया जाएगा। 

Related Posts