
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपये की शुरुआत मंगलवार को कमजोरी के साथ हुई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 71.51 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 71.43 पर बंद हुआ था।