
दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी घरेलू खरीदारी बढ़ने से मंगलवार को मुम्बई शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त से हुई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में 66 अंक और निफ्टी में 16 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है हालांकि मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में मायूसी दर्ज की गयी। इसी के साथ ही बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी आई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
वहीं बैंक शेयरों में भी सुस्ती देखने में आई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 28125 के करीब नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.44 फीसदी और निजी बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा है। कारोबार के दौरान आईटी, ऑटो, मीडिया और फॉर्मा शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी है जबकि रियल्टी, बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी और फाइनेशियल सर्विसेस शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आया। अभी सेंसेक्स करीब 55 अंक तकरीबन 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 37460 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी पूरी तरह सपाट होकर 11050 के आसपास कारोबार कर रहा है।