
भारत मशहूर दे पहिया वाहन कंपनी हीरो इलैक्ट्रिक ने भारत में अपने दो नए इलैक्ट्रिक स्कूटर ओप्टिमा ईआर और नियेक्स ईआर को बाजार मे लांच किया है। खास बात यह है कि ओप्टिमा और नियेक्स नाम के ये दोनों इलैक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पहले से ही मौजूद हैं लेकिन अब नए मॉडल्स में ईआर जोड़ दिया है जिसका मतलब है ज्यादा रेंज (एक्सटेंडेड रेंज) है। नए ओप्टिमा ईआर की कीमत 68,721 (एक्स शोरूम कीमत) रुपए रखी है जबकि नियेक्स ईआर की कीमत 69,754 (एक्स शोरूम कीमत) रुपए रखी है। ये कीमतें नॉर्थ ईस्ट को छोड़कर पूरे भारत के लिए हैं। नॉर्थ ईस्ट में ओप्टिमा ईआर की कीमत 71,543 और नियेक्स ईआर की कीमत 72,566 रुपए है। हीरो इलैक्ट्रिक ने इन दोनों इलैक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी लगाई है। बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती हैं। कंपनी का दावा किया है कि फुल चार्ज के बाद ओप्टिमा ईआर, 110 किलोमीटर और नियेक्स ईआर, 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे। वहीं इन दोनों स्कूटर्स की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। इन स्कूटर में लगी बैटरी 5 साल तक चलेगी ऐसा कंपनी का दावा है। ओप्टिमा ईआर और नियेक्स ईआर में एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, अलॉय व्हील्स, टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ओप्टिमा ईआर कॉलेज स्टूडेंट्स और ऑफिस आने-जाने के इस्तेमाल के लिए बनाया है जबकि नियेक्स ईआर को ई-कॉमर्स डिलिवरी, रेंटल ई-बाइक्स और छोटे व्यवसायों को ध्यान में रखते हुए बनाया है।