
घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरूवार को 150 रुपए बढ़कर 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 60 रुपए चढ़कर 45,100 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव में आ गयी है। स्थानीय बाजार के विपरीत विदेशों में सोने-चांदी पर दबाव बना रहा। सोना हाजिर 0.24 फीसदी गिरकर 1,498.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1,504.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.71 फीसदी नीचे आकर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। स्थानीय बाजार में ग्राहकी कम रहने के बीच ही सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। सोना स्टैंडडर् 150 रुपए की बढ़त लेकर 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक सबसे अधिक है। सोना बिटुर 170 रुपए की बढ़त लेकर 38,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,800 रुपए के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर में 60 रुपए की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह 45,100 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।