
डांसर सपना चौधरी जहां जाती हैं, वहां छा जाती हैं। फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं और उनके साथ थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। सपना चौधरी के गाने किसी को भी झुमा देते हैं। हाल ही में सपना चौधरी के गाने 'निक्कदर निक्कलर' का खुमार फैंस के दिल-दिमाग से उतरा नहीं था कि उन्हों ने एक और धमाका कर दिया। सपना चौधरी का यूट्यूब पर गाना 'घूंघट कर ले परे' रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होते ही छा गया है। तीन दिनों में इसे 87 हजार से ज्याघदा बार देखा जा चुका है। इस गाने के वीडियो में सपना चौधरी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। सपना चौधरी हरे रंग का सूट-सलवार पहन गदर मचाती नजर आ रही हैं। उनका यह ताजा वीडियो भी किसी डांस कार्यक्रम का है जिसमें सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से ऐसा धमाल मचाया कि फैंस स्टेगज पर आकर झूमने लगे।