YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ओएमसी ने छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोकी

ओएमसी ने छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोकी

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने बकाये का भुगतान न करने को लेकर छह हवाई अड्डों पर एयर इंडिया को ईंधन की आपूर्ति रोक दी। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के विमानों का संचालन सामान्य है और अभी उस पर कोई असर नहीं पड़ा है। राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी ओएमसी ने कोचीन, विशाखापत्तनम, मोहाली, रांची, पुणे और पटना हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोक दी है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा ‎कि इक्विटी सहयोग के बिना एयर इंडिया अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा ‎कि बहरहाल इस वित्त वर्ष में हमारा वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा है और हम अच्छे मुनाफे की ओर बढ़ रहे हैं। एयरलाइन अपनी देनदारियों के मुद्दों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Related Posts