
सोने में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी बरकरार रहा और 25 रुपए के उछाल के साथ इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम रेकॉर्ड 38,995 रुपए पर रही। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने यह जानकारी दी। सोने की कीमत रोज नए रेकॉर्ड को छू रही है। व्यापारियों के मुताबिक, सराफा कारोबारियों की सतत लिवाली से कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा, रुपए में कमजोरी से भी सोने की कीमत में तेजी को बल मिला। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे गिरकर नौ महीने के निचले स्तर 72.03 को छू दिया। न्यूयॉर्क में सोने की हाजिर कीमत प्रति औंस 1,496.30 डॉलर तथा चांदी की कीमत प्रति औंस 17.11 डॉलर पर रही।