
वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार बढ़त के साथ खुले। इसके बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई। बैंक निफ्टी ने पूरी बढ़त गंवा दी है। बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 750 प्वाइंट गिरा है। वहीं निफ्टी ऊपर से करीब 230 प्वाइंट फिसला है। सेंसेक्स ऊपर से करीब 820 अंक फिसल गया है। मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। मेटल इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तो जोरदार तेजी के साथ हुई लेकिन कारोबार के आगे बढ़ने के साथ भारतीय बाजारों ने अपनी पूरी बढ़त गवा दी है। मिड कैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में हल्की खरीदारी है और ये 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल- गैस शेयरों पर भी दबाव है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंकों के लिए राहत की खबर आने का असर देखने को मिल रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.22 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एनबीएफसी, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों पर देखने को मिल रहा है लेकिन ऑटो शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.71 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स करीब 18 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36720 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 10 अंकों की कमजोरी के साथ 10820 के नीचे नजर आ रहा है।