
मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई जो दिन के अंत तक बनी रही। विदेशी और घरेलू निवेशकों पर बजट में लगाए गए सरचार्ज को हटाने और मंदी से निपटने के लिए की गई सरकार की घोषणाओं से बाजार में रौनक लौटी है। इससे सेंसेक्स 792.96 अंक करीब 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 37,494.12 के स्तर पर जबकि निफ्टी 228.50 अंक तकरीबन 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,057.85 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बढ़त आई है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.57 फीसदी बढ़कर 13409 के करीब और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 12387 के पार बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी से बैंक निफ्टी 992 अंक की बढ़त के साथ 27951 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, आईटी, रियल्टी शेयरों में बढ़त देखऩे को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.49 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.47 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3.74 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।
इससे पहले सरकार ने बाजार में बढ़ते दबाव को देखते हुए विदेशी और घरेलू निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कई घोषणाएं की हैं। घरेलू निवेशकों और विदेशी पोटर्फोलियो निवेशकों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को वापस लिया जा रहा है। इसके तहत दीर्घकालिक या अल्पकालिक पूंजीगत लाभ पर वर्ष 2018-19 के लिए जारी कर व्यवस्था ही प्रभावी होगी।
अदानी पोर्ट्स, यस बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक आदि के शेयर ऊपर आये हैं जबकि
जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, रिलायंस, टाटा स्टील के शेयर गिरे हैं।