
बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण एयर इंडिया को तेल विपणन कंपनियों द्वारा ईंधन आपूर्ति रोक दिए जाने के चलते कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एयरलाइन के दुबई जाने वाले ड्रीमलाइनर विमान की उड़ान में करीब चार घंटे की देरी हुई। इस घटनाक्रम के बाद एयरलाइन के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने फेसबुक पर एक मार्मिक पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा कि ईंधन पर यह रोक उनके कारोबार या प्रयासों की कमी के कारण नहीं, बल्कि भारी कर्ज के बोझ के चलते धन की कमी के चलते लगी है। उन्होंने कहा है कि भारी कर्ज ही उनकी एयरलाइन की तमाम मुश्किलों का कारण है। लोहानी ने कहा, 'एयर इंडिया की ईंधन आपूर्ति पर लगाई गई रोक उसके पास कुल कोष की कमी की वजह से है। इसका उसके प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है और न ही यह एयरलाइन द्वारा हाल में किए गए प्रयासों को परिलक्षित करता है। एयर इंडिया पर 31 मार्च, 2019 तक कुल 58,351 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज है। सरकार से इस साल किसी भी तरह की राजकोषीय सहायता नहीं मिलने के साथ उसका कुल घाटा करीब 70,000 करोड़ रुपए है।