
देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को अब छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए एक फिटनेस प्लान तैयार करना होगा। संस्थानों को यह प्लान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से तैयार एक पोर्टल पर साझा करना होगा। इसी सप्ताह शुरू होने जा रहे फिट इंडिया अभियान के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालयों में फिटनेस का स्तर बढ़ाने के लिए यूजीसी ने ये निर्देश जारी किए हैं। यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से इस सिलसिले में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान का हिस्सा बनकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय अपने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के फिटनेस को बढ़ावा दे सकते हैं। पत्र में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि वे अपने संस्थान के लिए फिटनेस प्लान तैयार करें। शिक्षा संस्थानों को यह प्लान यूजीसी की ओर से बनाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसमें खेल, व्यायाम और अन्य शारीरिक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। संस्थानों को इस काम के लिए एक महीने का वक्त दिया है। यूजीसी ने शिक्षा संस्थानों में 29 अगस्त को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने को लेकर विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं। छात्रों और शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम देखे जाने की तस्वीर और वीडियो उसी दिन शाम पांच बजे तक यूजीसी की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।