
दुनिया की शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन इंडिया ने पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए एक रोजगार कार्यक्रम आरंभ किया है। इससे सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके जीवनसाथी के लिए कंपनी के आपूर्ति केंद्रों और वितरण केंद्रों में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अमेजॉन ने बयान में कहा, "अमेजॉन इंडिया सैन्य परिवारों के लिए रोजगार अवसर सृजित करने के लिए पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) कार्यालय और सैनिक कल्याण नियुक्ति संगठन (एडब्ल्यूपीओ) के साथ साझेदारी कर रही है।" अमेजॉन के वाइस प्रेसिडेंट (एशिया ऑपरेशंस) अखिल सक्सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसने पूर्व सैनिकों को नौकरी का अवसर देने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ रिसेटेलमेंट (डीजीआर) और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाइजेशन (एडब्ल्यूपीओ) के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के जरिए देशभर के सैनिक परिवारों को नौकरी का मौका मिलेगा। बयान में कहा गया है कि अमेजॉन उन लोगों के सिद्धातों और उनके कार्यों का सम्मान करता है जो सोचते हैं कि उनके पास बड़ा सोचने, आविष्कार करने और चीजों को सरल बनाने की क्षमता है। बयान में कहा गया है कि अमेजॉन वह पहले से ही पूर्व सैनिकों की भर्ती करता रहा है। इन सैनिकों को कंपनी में ट्रांसपोर्टेशन, कस्टमर फुलफिलमेंट, फैसिलिटी मैनेजमेंट और सिक्योरिटी मैनेजमेंट में नियुक्ति दी जाती है। बयान में कहा गया है कि हम डीजीआर और एडब्ल्यूपीओ के साथ भागीदारी कर देश की सेवा करने वाले पूर्व सैनिकों को रोजगार का अवसर देने वाला कार्य कर बेहद खुश हैं। अमेजॉन ने कहा है कि वह अपने पायलट प्रोग्राम का विस्तार करके भविष्य में आर्मी, एयरफोर्स, नेवी और पुलिस के बेहतरीन पूर्व अधिकारियों का हायर करने की योजना बना रहा है।