YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शाओमी रेडमी नोट 8 सीरीज 29 अगस्त को होगा लॉन्च

शाओमी रेडमी नोट 8 सीरीज 29 अगस्त को होगा लॉन्च

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का सब ब्रांड रेडमी ने रेडमी नोट 8 सीरीज को चीनी बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स होंगे– रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो। फिलहाल ये दोनों स्मार्टफोन्स सिर्फ चीन में लॉन्च होंगे और बाद में ये भारतीय मार्केट में भी आएंगे। रेड नोट 8 सीरीज की तस्वीरें आ चुकी हैं और कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि रेडमी नोट 8 प्रो में मीडियाटेक हैलो जी90 टी प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी ज्यादा गेम खेलने वाले यंगस्टर्स को फोकस कर रही है और ये प्रोसेसर गेमिंग के लिहाज से खास है। हालांकि रेडमी नोट 8 में क्वालकॉम स्वेनएपड्रेगन 665 दिया गया है जिसे कंपनी ने एमआई ए 3 के लिए भी यूज किया है।
रेडमी नोट 8 अपने पिछले वर्जन यानी रेडमी नोट 7 सीरीज से काफी अलग है। डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक में अपग्रेड दिया गया है। रेडमी ने ये भी स फ कर दिया है कि रेडमी नोट 8 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। रेडमी नोट 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा सुपर वाइड एंगल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा। रेडमी नोट 8 प्रो में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। रेडमी नोट 8 में 4500एमएएच की बैटरी होगी और इसके साथ 18वाट का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन के साथ बॉक्स में 10वाट का चार्जर ही होगा। रेडमी नोट 8 सीरीज की डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट देगी। इस बार नए कलर वर्जन भी आ सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि रेडमी नोट 8 की कीमत चीन में रेडमी नोट 7 की कीमत जैसी होगी यानी इसे भारत में 9999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Related Posts