
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और इलाहाबाद बैंक ने अपने खुदरे ऋण को आरबीआई की रेपो दर से जोड़ दिया है। इससे इन दोनों बैंकों से ऋण लेना सस्ता हो जाएगा। पीएनब ने पीएनबी एडवांटेज योजना शुरू की है, जो रेपो दर से जुड़ी है। इस योजना में ब्याज दर एमसीएलआर पर आधारित मौजूदा ब्याज दर की तुलना में 0.25 फीसदी कम होगी। इसमें आवास ऋण के लिए नई दरें 8.25 फीसदी से 8.35 फीसदी होगी, जबकि कार ऋण की दर 8.65 फीसदी होगी। दूसरी ओर इलाहाबाद बैंक ने 75 लाख रुपए तक के ऋण को बाहरी मानक संबंधित दरों (ईबीएलआर) के साथ जोड़ा है। इसमें रेपो दर एक घटक के रूप में शामिल है। इलाहाबाद बैंक के अनुसार लेनदारों के पास एमसीएलआर और ईबीएलआर से जुड़ा कर्ज लेने का विकल्प होगा। इलाहाबाद बैंक 40 लाख रुपए और उससे अधिक की भी सभी बैंक बचत जमा को 1 अक्टूबर 2019 से ईबीएलआर से जोड़ देगा।