
भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने साबुन उत्पादों की कीमतों में 30 फीसदी तक की कटौती की है। कंपनी ने पिछले महीने लक्स, डव और लाइफबॉय साबुनों की कीमतें 20-30 फीसदी तक घटा दीं। कंपनी ने यह निर्णय कमजोर मांग से निपटने के लिए लिया है। कंपनी के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लाइफबॉय देश में सर्वाधिक बिकने वाला साबुन उत्पाद है। हालांकि हिंदुस्तान यूनिलीवर ने फेयर एंड लवली, पॉन्ड्स, पियर्स और डव जैसे ब्रांडों के फेस-वॉश की कीमतों में 14 फीसदी तक की वृद्धि की है।