
वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। लगातार तीसरी सीरीज में बाजार कमजोरी के साथ बंद होने की तरफ है। निफ्टी 11 हजार के नीचे कारोबार कर रहा है। प्राइवेट बैंक और रिलायंस निफ्टी पर दबाव बना रहे हैं। छोटे और मझोले शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई के मिड और स्मॉल कैप दोनों ही इंडेक्स 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे है। तेल- गैस शेयरों पर भी दबाव है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी भी 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 27640 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी का सिर्फ फॉर्मा इंडेक्स ही हरे निशान में नजर आ रहा है। इसमें 1.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल ,रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखऩे को मिल रहा है। सेंसेक्स 160 अंक की कमजोरी के साथ 37290 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी करीब 40 अंक टूटकर 11000 के बहुत करीब आ गया है।