YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आईसीआईसीआई बैंक में रोबोट्स गिनेंगे नोट

आईसीआईसीआई बैंक में रोबोट्स गिनेंगे नोट

निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक देश का पहला बैंक बन गया है, जिसने अपने देशभर के करेंसी चेस्ट में नोटों की गिनती करने के लिए औद्योगिक 'रोबोटिक आम्र्स  की तैनाती की है। आईसीआईसीआई बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख अनुभूति संघाई ने कहा कि ये रोबोटिक आर्म्स फिलहाल मुंबई और सांगली (महाराष्ट्र), नई दिल्ली, बेंगलुरु और मंगलुरु (कर्नाटक), जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन 14 मशीनों (रोबोटिक आर्म्स) को 12 शहरों में तैनात किया गया है, ताकि ये सभी कामकाजी दिन में 60 लाख नोटों को गिन सके या सालाना करीब 1.80 अरब नोटों को गिन सकें। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई भारत का पहला वाणिज्यिक बैंक और दुनिया के गिने-चुने बैंकों में से एक है, जिसने नकदी प्रोसेसिंग के लिए औद्योगिक रोबोट्स की तैनाती की है।

Related Posts