
भारतीय बाइक बाजार में रिवोल्ट ने अपनी दो नई बाइकों को उतारा है। कंपनी ने 28 अगस्त को 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स रिवोल्ट आरवी400 और रिवोल्ट आरवी 300 लॉन्च की। कंपनी ने इन बाइक्स को यूनीक पेमेंट प्लान के साथ बाजार में उतारा है। आरवी 300 के लिए 2,999 रुपये देने होंगे। वहीं, आरवी 400 के शुरुआती मॉडल के लिए हर महीने 3,499 और टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपये देने होंगे। ये पैसे आपको 37 महीने तक देने होंगे। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा और यह रेंटल या लीज प्लान नहीं है, बल्कि ग्राहक पहले दिन से ही इन बाइक के पूरी तरह मालिक होंगे। रिवोल्ट आरवी400 के दोनों मॉडल्स में अंतर की बात करें, तो कम दाम वाले वेरियंट में आर्टिफिशल एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम और ऐप के माध्यम से स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक छोटा मॉडल है। इसमें 1.5 किलोवाट का मोटर और 2.7 किलोवाट की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी। रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3किलोवाट का मोटर और 3.24किलोवाट लिथियम आयन-बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे बाइक के साथ मिलने वाले चार्जिंग केबल के साथ रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि बाइक को आप घर पर चार्ज कर सकते हैं।