YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टोयोटा ने भारत में बनी मारुति सुजुकी की कारें अफ्रीका के बाजार में एक्सपोर्ट करना किया शुरू

टोयोटा ने भारत में बनी मारुति सुजुकी की कारें अफ्रीका के बाजार में एक्सपोर्ट करना किया शुरू

 दुनिया का मशहूर और जापान की दो दिग्गज ऑटो कंपनियां टोयोटा और सुजुकी अपनी साझेदारी को को नया आयाम देने में जुटी हैं। टोयोटा ने भारत में बनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो, स्विफ्ट और सियाज जैसी कारें अफ्रीका की मार्केट में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। टोयोटा अफ्रीका में सुजुकी की कारें अपनी डीलरशिप पर बेच रहा है, क्योंकि सुजुकी अफ्रीकी देशों में कारें नहीं बेचती है। वहीं, दूसरी ओर भारत में हाल में टोयोटा ने बेलेनो को अपने बैज के साथ ग्लैंजा नाम से लॉन्च किया है। कंपनी मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और सियाज को भी इसी तरह अपने बैज के साथ लॉन्च करने वाली है।
उधर, आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए एकसाथ मिलकर टेक्नॉलजी डिवेलप करने की अपनी साझेदारी को मजबूत करते हुए टोयोटा और सुजुकी ने एक-दूसरे में इक्विटी इनवेस्टमेंट के लिए बुधवार को कैपिटल अलायंस एग्रीमेंट किया। टोयोटा इस समझौते के अनुसार सुजुकी मोटर कॉर्प में 4.94 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगा। इसकी वैल्यू 96 अरब जापानी येन होगी। सुजुकी ने मार्केट से 48 अरब जापानी येन में टोयोटा के शेयर खरीदने की योजना बनाई है। ज्ञात हो कि भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी में सुजुकी की 56.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टोयोटा, सुजुकी के कॉमन स्टॉक के 24,000,000 शेयर (31 मार्च 2019 तक सुजुकी की ओर से जारी किए गए कुल शेयरों का 4.94 प्रतिशत) खरीदेगा। इसमें ट्रेजरी शेयर शामिल नहीं होंगे। फॉरेन कॉम्पिटिशन अथॉरिटीज से जरूरी मंजूरी मिल जाने के बाद दोनों कंपनियां एक-दूसरे के शेयर खरीदेंगी। कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, 'दोनों कंपनियों ने ऑटोनॉमस ड्राइविंग सहित नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए लंबी अवधि की साझेदारी करने और इसे मजबूत बनाने की योजना तैयार की है। कैपिटल अलायंस एग्रीमेंट दोनों कंपनियों के बीच बातचीत का नतीजा है। इससे नए क्षेत्रों में भविष्य में इनकी साझेदारी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।' 

Related Posts