
रुपए की शुरुआत शुक्रवार के कारोबारी दिन कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की कमजोरी के साथ 71.78 के स्तर पर खुला है। वहीं वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाओं तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितताओं के बावजूद विदेशी विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया महज तीन पैसे टूट कर 71.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।