
दुनिया की मशहूर कंपनी ऐपल के नए आईफोन्स की प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है। कंपनी ने साल 2019 के अपने सबसे बड़े इवेंट के लिए मीडिया आमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी इवेंट में ऐपल नए आईफोन्स को दुनिया के सामने पेश करेगा। भेजे गए आमंत्रणों में 10 सितंबर की सुबह 10 बजे कपरटीनो स्थित स्टीव जॉब्स थिअटर में होने वाले स्पेशल ऐपल इवेंट की जानकारी दी गई है। पिछले कुछ महीनों से आईफोन्स 11 के लॉन्च और उसके फीचर के बारे में काफी बातें हो रही है। इतना ही नहीं, इन अपकमिंग आईफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को लेकर भी अब तक कई लीक्स आ चुके हैं। इसी बीच लीक्स से बढ़ रही यूजर्स की एक्साइटमेंट को ऐपल आखिरकर शांत करने का मन बना चुका है। सूत्रों की मानें तो इस इवेंट में ऐपल तीन नए आईफोन्स के साथ ऐपल वॉच 4 का अपग्रेड भी लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी आईफोन्स एक्सएस, आईफोन्स एक्सएस मैक्स और आईफोन्स एक्सआर का सक्सेसर (अपग्रेडेड वेरियंट) लॉन्च करेगी।
काफी दिनों से ये खबरें आ रही हैं कि ऐपल के ये नए आईफोन 11 सीरीज के तहत लॉन्च किए जाएंगे। इसमें कंपनी आईफोन्स 11 के साथ आईफोन्स 11 मैक्स और आईफोन्स एक्सआर लॉन्च कर सकती है। नए फीचर्स की बात करें तो आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स के सक्सेसर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं आईफोन एक्सआर के अपग्रेडेड वेरियंट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईफोन 11 के बारे में कहा जा रहा है कि ये ए13 प्रोसेसर के साथ आएंगे। तीनों डिवाइसेज में पिछले सभी आईफोन्स के मुकाबले बेहतर बैटरी दी जाएगी। डिस्प्ले की जहां तक बात है तो आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स में 2018 के आईफोन्स की तरह ओल्ड डिस्प्ले और आईफोन एक्सआर के सक्सेसर में एलसीडी डिस्प्ले ही दिए जाने की उम्मीद है।