YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एचडीएफसी बैंक राजस्थान में खोलेगा 47 नई ब्रांचें

एचडीएफसी बैंक राजस्थान में खोलेगा 47 नई ब्रांचें

 प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने चालू वित्त वर्ष में राजस्थान में 47 नई ब्रांचे खोलने का निर्णय किया है जिनमें से 20 शाखाएं अगले एक दो महीने में परिचालन में आ जाएंगी। एचडीएफसी बैंक के प्रमुख शाखा बैंकिंग जसमीत सिंह आनंद ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने वित्त वर्ष की शुरुआत में 50 नयी शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा था। इनमें से 20 शाखाएं अगले एक या दो महीने में खुल जाएंगी। साल 2019-20 के आखिर तक हम 47 नयी बैंक शाखाएं राजस्थान में खोल देंगे।’ उन्होंने कहा कि इस समय बैंक की 181 शाखाएं व 367 एटीएम हैं जिनके जरिये वह लगभग 20 लाख ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे रहा है। राज्य के सभी जिलों में बैंक की एक या इससे अधिक शाखा है और फिलहाल एचडीएफसी राजस्थान में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी ने राजस्थान में अपने परिचालन के 20 साल पूरे कर लिए हैं जिसके उपलक्ष्य में वह अपने ग्राहकों को कुछ विशेष पेशकश दे रहा है। उन्होंने कहा बैंक ने राज्य में बैंकिंग सेवाएं देने के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कई पहल करते हुए 17.09 लाख से अधिक लोगों के जीवन प्रभाव डाला है। अग्रिम के लिहाज से बैंक ने बीते वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी और मौजूदा वित्त वर्ष में यह बढ़ोतरी इससे कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बैंक ने सात लाख महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाया है। बैंक ने न केवल इन महिला उद्यमियों को कर्ज दिया बल्कि उन्हें उनकी इच्छा वाले इलाकों के लिए प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि बैंक इस दिशा में आगे और अधिक काम करना चाहेगा। इस अवसर पर आनंद ने ‘20 साल बेमिसाल’ अभियान के तहत एक प्रतीकात्मक प्रगति रथ को रवाना किया जो डिजिटल बैंकिंग के प्रति आम लोगों को जागरूक करेगा।

Related Posts