YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ऐपल भारत में खोलेगी दो-तीन खुदरा ऑनलाइन स्टोर

 ऐपल भारत में खोलेगी दो-तीन खुदरा ऑनलाइन स्टोर

दुनिया की मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल ने अपने विस्तार की योजना बनाई है। ऐपल की योजना देश में तीन खुदरा स्टोर स्थापित करने की है। यह एक ऑनलाइन स्टोर खोलने की योजना से अलग है। इसकी अहम वजह दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में कंपनी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार ऐपल ने अपने खुदरा और ऑनलाइन स्टोर खोलने की योजना से सरकार को अवगत कराया है। यह ऐपल के अपने उत्पादों को उपलब्ध कराने वाले दुनियाभर के अन्य ‘अनुभव केंद्र’ की तर्ज पर खोले जाएंगे। कंपनी की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब कंपनी देश में अपनी विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। एपल देश में ताइवान की अनुबंध कंपनी विस्ट्रॉन के माध्यम से काम करती है। यह देश में अभी आईफोन-6एस और 7 का विनिर्माण करती है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी देश में और मॉडलों की असेंबलिंग पर काम कर रही है। हालांकि एपल की ओर से इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है। एकल ब्रांड खुदरा कारोबार को और बढ़ाने के लिए सरकार ने पिछले हफ्ते प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों को थोड़ा उदार बना दिया। उन्हें स्थानीय स्रोत से खरीद के मामले में राहत दी गयी है। वहीं कंपनियों को ऑनलाइन खुदरा कारोबार में आने से पहले एक खुदरा स्टोर खोलने के प्रावधान से भी राहत प्रदान की गयी है। इस घोषणा के बाद ऐपल ने कहा कि वह भारतीय ग्राहकों को ऑनलाइन और खुदरा स्टोर अनुभव प्रदान करने को उत्सुक है जो उसके वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा। संभावना है कि इस तरह का पहला स्टोर कंपनी मुंबई में खोले।

Related Posts