YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पीएनबी ने एफडी पर 0.50 फीसदी ब्‍याज दर कम की

पीएनबी ने एफडी पर 0.50 फीसदी ब्‍याज दर कम की

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मियादी जमा (एफडी) पर ब्‍याज दरों में परिवर्तन किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों को 0.50 फीसदी घटा दिया है। नई दरें 1 सितंबर 2019 से लागू हो गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपए कम के एफडी पर आम जनता को 7 से 14 दिनों और 15 से 29 दिनों की मैच्योरिटी पर 4.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक आम नागरिक से आधा फीसदी ज्यादा ब्याज यानी 5 फीसदी दे रही है। इससे पहले ब्याज दरें 5 फीसदी और 5.50 फीसदी थी।
नई ब्याज दरें  30-45 दिनों के डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 5 फीसदी है। 46-90 दिनों के लिए ब्याज दर 5.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 6 फीसदी है। 91-179 दिनों के लिए भी ब्याज दर 5.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 6 फीसदी है। 180-270 दिनों के लिए ब्याज दर 6 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 6.5 फीसदी है। 271 दिनों से एक साल के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 फीसदी है। 1-3 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक ने ब्याद दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। अब इस अवधि के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7 फीसदी है। 3-5 साल के लिए भी ब्याज दर 6.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7 फीसदी है।

Related Posts