
अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल के बहुप्रतीक्षित आईफोन 11 को लेकर लोगों में भारी जिज्ञासा है। आईफोन 11 2019 सीरीज 10 सितंबर को बाजार में पेश होंगे। 20 सितंबर से इच्छुक ग्राहक नए आईफोन मॉडलों को खरीद पाएंगे। ऐपल द्वारा 10 सितंबर को 2019 आईफोन लाइनअप को लॉन्च किया जाना है। इसकी लॉन्चिंग स्टीव जॉब्स थिएटर में होगी। अपकमिंग लाइनअप में तीन डिवाइसेज- आईफोन 11आर, आईफोन11 प्रो और आईफोन11 प्रो मैक्स को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि आईफोन 11 लाइनअप के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 13 सितंबर से होगी और स्टोर्स में इसे 20 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन11 प्रो मैक्स के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 13 सितंबर से होगी। यानी आधिकारिक लॉन्चिंग के तीन दिन बाद ही प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए जाएंगे। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आईफोन 11 लाइनअप की बिक्री 20 सितंबर से होगी। यानी 20 सितंबर से इच्छुक ग्राहक नए आईफोन मॉडलों को खरीद पाएंगे।
ऐपल द्वारा आईफोन 2019 सीरीज को 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग कूपर्टीनो में स्टीव जॉब्स थिएटर में 10एएम (भारतीय समय 10:30 आईएसटी) से होगी। साथ ही आपको बता दें लॉन्च से पहले ही आईफोन 11, आईफोन11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के तमाम स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गए हैं। साथ ही इनकी कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है। लीक्स के मुताबिक आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (लगभग 53,800 रुपये), आईफोन11 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 71,700 रुपये) और आईफोन 11 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर (लगभग 78,900 रुपये) रखी जाएगी। फिलहाल इन डिवाइसेज की भारतीय कीमत की जानकारी नहीं मिली है।