YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ह्यूंदै का सीएनजी वेरियंट ग्रैंड आई10 नियोस जल्द आएगा

 ह्यूंदै का सीएनजी वेरियंट ग्रैंड आई10 नियोस जल्द आएगा

प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी कार कंपनी ह्यूंदै ने 20 अगस्त को अपनी नई कार ग्रैंड आई10 नियोस कार बाजार में उतार दी है। इसकी आरंभिक कीमत 5 लाख रुपये है। ग्रैंड आई10 नियोस की टक्कर मारुति स्विफ्ट और फॉर्ड फिगो जैसी कारों से है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब कंपनी इस नई कार का सीएनजी वेरियंट भी लाने की तैयारी कर रही है। सीएनजी वाली ग्रैंड आई10 नियोस को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। ह्यूंदै की ग्रैंड आई10 कार पेट्रोल, डीजल और पेट्रोल-सीएनजी इंजन वेरियंट में उपलब्ध है। वहीं, नई कार ग्रैंड आई10 नियोस में पेट्रोल और डीलज इंजन के ऑप्शन हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आने वाले महीनों में ग्रैंड आई10 के डीजल इंजन और पेट्रोल-सीएनजी इंजन वेरियंट को बंद कर दिया जाएगा, यानी ग्रैंड आई10 सिर्फ पेट्रोल इंजन में मिलेगी। वहीं, नई कार, यानी ग्रैंड आई10 नियोस को कंपनी पेट्रोल-सीएनजी इंजन के साथ भी बाजार में उतारेगी। ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 6,000 आरपीएम पर 82 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसका डीजल इंजन भी 1.2-लीटर का है, जो 4,000 आरपीएम पर 74 बीएचपी का पावर और 1,750-2,250 आरपीएम पर 190 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ग्रैंड आई10 नियोस के सीएनजी वेरियंट में बीएस4 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन ग्रैंड आई10 के सीएनजी वेरियंट में उपलब्ध है। सीएनजी वर्जन में यह इंजन 65 बीएचपी का पावर और 98 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। 

Related Posts