
विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की चमक बढ़ी है। कॉमेक्स पर सोना 1550 डॉलर के पास नजर आ रहा है। वहीं कॉमेक्स पर चांदी कीमतों में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। एमसीएक्स में कल चांदी 50 हजार के पास पहुंच गई। वहीं क्रूड कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है। स्लोडाउन की चिंता से क्रूड कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 58 डॉलर के नीचे आ गया है।