
कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने अपने पॉपुलर मॉडल यारिस को नए फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया है। इस कार को डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। यह कार ऑटोमेटिक वर्जन में है और इसमें नए डॉयमंड कट एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इस कार को दो रंगों में उतारा गया है। कार के बाहरी बॉडी को डुअल टोन कलर में पेंट किया हुआ है। इसकी छत को ब्लैक लुक दिया गया है। इसमें डायमंड-कट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। यारिस को दो वेरिएंट जे ट्रिम और हाईयर वी ट्रिम में लॉन्च किया गया है। ये मॉडल मैनुअल और सीवीटी वेरिएंट में हैं। जे ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.65 लाख और सीवीटी की कीमत 9.35 लाख रुपए है। वी ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.97 लाख और सीवीटी की 13.17 लाख रुपए है।