
चीनी स्मार्टफोन मेकर शोओमी ने हाल ही में भारत में अपने रियलमी ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमीके-20, रेडमीके-20 प्रो लांच किए हैं। लांच के समय से ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू में उपलब्ध था।शोयोमी ने रेडमी के-20 सीरीज का एक नया कलर वेरिएंट लांच कर दिया है। यह व्हाइट वेरिएंट है। कंपनी के मुताबिक यह ग्लास फिनिश वाला स्मार्टफोन है और इसमें गोल्ड एल्यूमिनियम फ्रेम हैं। इस कंपनी पर्ल व्हाइट कहती है। पर्ल व्हाइट वेरिएंट रेडमी के-20 और रेडमी के20 प्रो दोनों ही वर्जन के साथ मिलेगा। इसकी बिक्री 4 सितंबर से शुरू हो रही है। इस फ्लिपकार्ट सहित एमआई डॉटकाम,एमआई होम्स से खरीद सकते हैं। कीमत में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। कलर के अलावा इन स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में भी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच की फुलएचडी + एमलाइड डिस्प्ले दी गई है। ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है और स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91.9 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रॉसेसर स्पैनड्रेगन 855 दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने इसमें एड्राइनो 640 जीपीयू लगाया है।रेडमी के20 प्रो में फोटोग्राफी के लिए तीन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का है और ये वाइड एंगल लेंस है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए रेडमी के20 प्रो में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। पॉप अप सेल्फी कैमरा की वजह से फुल डिस्प्ले दी गई है और इसमें कोई नॉच नहीं है।