
ऑटो सेक्टर में आई मंदी की खबरों के बीच मारुति सुजुकी ने बड़ा फैसला किया है। उसके हरियाणा के प्लांट्स में दो दिन तक गाड़ियों का उत्पादन नहीं होगा।जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के दोनों प्लांट (गुड़गांव और मानेसर) में 7 और 9 सितंबर को उत्पादन नहीं किया जाएगा। दोनों ही दिनों को कंपनी ने 'नो प्रॉडक्शन डे' घोषित कर दिया है। मारुति द्वारा अक्सर स्टॉक ज्यादा होने या फिर कई बार सेल कम होने पर ऐसा करती रही है। बता दें कि ऑटो सेक्टर पर छाई मंदी से मारुति भी अछूती नहीं है।इसके कारण कंपनी को अगस्त में अपना उत्पादन 33.99 प्रतिशत घटाना पड़ा था। कंपनी पिछले 7 महीनों से उत्पादन घटा रही थी। कंपनी ने इस अगस्त 1,11,370 यूनिट बनाई थी, जबकि इसी महीने में पिछले साल 1,68,725 यूनिट बनाई गई थी।