
फर्राटा रफ्तार के लिए विख्यात बुगाटी की शानदार सुपर स्पोर्ट्स कार चिरोन ने गति में नया विश्व कीर्तिमान रच दिया है। मॉडिफाइड बुगाटी चिरोन ने 490.48 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़कर दुनिया की सबसे तेज कार का रेकॉर्ड अपने नाम किया है। साथ ही यह दुनिया की पहली हाइपरकार बन गई है, जिसने 480 किलोमीटर (300 माइल) प्रति घंटा से भी तेज रफ्तार भरी है। बुगाटी चिरोन ने यह कारनामा जर्मनी में किया है।
बुगाती चिरोन के स्टैंडर्ड मॉडल ने नहीं, बल्कि मॉडिफाइड मॉडल ने यह रेकॉर्ड बनाया है। इसके लिए कार में कई बदलाव किए गए हैं। चिरोन का यह स्पेशल मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल से 25 सेंटीमीटर लंबा है। इसके पीछे की तरफ एयरोडायनैमिक्स को बेहतर करने के लिए क्रॉस सेक्शन को कम किया गया है। मॉडिफाइड चिरोन में नया एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है। इनके अलावा कार में कई और बदलाव हुए हैं, ताकि इसकी रफ्तार बढ़े सके। इंटीरियर की बात करें, तो इस 2-सीटर हाइपरकार की दूसरी यानी पैसेंजर सीट को हटा दिया गया है। इसकी जगह कम्प्यूटर सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ड्राइवर के लिए नई सेफ्टी सीट लगाई गई है। साथ ही ड्राइवर की सुरक्षा के लिए और प्रबंध किए गए हैं। रेकॉर्ड बनाने वाली इस स्पेशल बुगाटी चिरोन में 8.0-लीटर, क्वॉड-टर्बो, डब्ल्यू16 इंजन दिया गया है। यह इंजन 1,578 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। स्टैंडर्ड चिरोन के मुकाबले इसका पावर करीब 100 बीएचपी ज्यादा है। हालांकि, इसमें दिया गया ऑल-वील ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही हैं।