YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एलपीयू के होस्टल खरीदने की तैयारी में ओयो

एलपीयू के होस्टल खरीदने की तैयारी में ओयो

 भारत में होटल के कमरे बुक करवाने वाला स्टार्टअप ओयो लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के होस्टल्स को खरीदने की तैयारी कर रहा है और इस संबंध में ओयो की एलपीयू के साथ बातचीत भी चल रही है। कम्पनी के मुताबिक इस डील के लिए 200 मिलियन डॉलर (करीब 1440 करोड़) की पेशकश की गई है। लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीयों में से एक है। बताया जा रहा है कि लवली के प्रबंधन ने अपने विस्तार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए ओयो के साथ डील की बात शुरू की है। ओयो के अलावा एचडीएफसी और गुड होस्ट स्पेसिस व ब्लैक स्टोन भी एलपीयू के साथ इस बारे में बातचीत कर रहे हैं। लवली के होस्टल कैम्पस की क्षमता 25000 से 30,000 स्टूडेंट्स की है। इस कैम्पस में निजी कमरों के अलावा अपार्टमैंट भी शामिल हैं। इसमें रहने की व्यवस्था के साथ इंडो स्टेडियम और जिम भी है तथा पूरे कैम्पस की कीमत 30,000 करोड़ से लेकर 1,58,000 करोड़ के बीच बताई जा रही है। लवली का ग्रॉस रैवेन्यू तीन मिलियन डॉलर है जबकि इसकी आप्रेटिंग आय 23 मिलियन डॉलर की बताई जा रही है। यदि यह डील फाइनल हो जाती है तो इसके बावजूद विद्यार्थियों से रहने के बदले में वसूले जाने वाले किराए को लेकर फैसला लवली यूनिवर्सिटी के स्तर पर होगा और ओयो होटल व लवली दोनों पक्ष इसे स्टूडैंट्स के लिए कम से कम दामों पर उपलब्ध करवाना चाहते हैं। हालांकि इस मामले में लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Posts