YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मारुति एसयूवी एस-प्रेसो की होगी रेनॉ क्विड से टक्कर

मारुति एसयूवी एस-प्रेसो की होगी रेनॉ क्विड से टक्कर

मारूति सुजुकी की आने वाली छोटी एसयूवी एस-प्रेसो इन दिनों चर्चा में है। यह नई कार 30 अगस्त को लांच होने वाली है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एंट्री लेवल कार है, जिसका लुक एसयूवी जैसा होगा। बाजार में इसकी टक्कर रेनॉ क्विड से होगी। लांचिंग से पहले मारुति एस-प्रेसो के कई डीटेल सामने आ चुके हैं। अब इसकी साइज के डीटेल लीक हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565 एमएम, चौड़ाई 1520एमएम, ऊंचाई 1564एमएम और वीलबेस 2380एमएम है। रेनॉ क्विड की लंबाई 3679एमएम, चौड़ाई 1579एमएम, ऊंचाई 1478एमएम और वीलबेस 2422 एमएम है। साइज के हिसाब से रेनॉ क्विड के मुकाबले मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 114एमएम, चौड़ाई 59एमएम और वीलबेस 42एमएम कम है। वहीं, ऊंचाई के मामले में एस-प्रेसो, रेना क्विड से आगे है। इसकी ऊंचाई क्विड से 86 एमएम से ज्यादा है। ऊंची होने की वजह से एस-प्रेसो के अंदर ज्यादा हेडरूम मिलेगा।ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है। मारुति एस-प्रेसो का ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम है, जो रेनॉ क्विड के बराबर है। एस-प्रेसो में 27-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा, जबकि क्विड का फ्यूल टैंक 28-लीटर का है। इसके अलावा मारुति की इस छोटी एसयूवी में 14-इंच के वील्ज मिलने वाले हैं, जबकि क्विड में 13-इंच के वील्ज हैं। 

Related Posts